उन्नाव, जून 7 -- असोहा। थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह राजकीय महाविद्यालय गोसाईखेड़ा गांव के पास दबिश देकर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात व 45 हजार रुपये नगद बरामद किए जाने का दावा किया है। बतातें चलें कि शुक्रवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के शाहाबाद ग्रांट गांव में 30 मई की रात किसान अशोक यादव और चंद्रशेखर मौर्या के घर हुई लगभग 20 लाख की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोसाईंखेड़ा राजकीय डिग्री कालेज के पास से चोरी में शामिल रहे असोहा थाना के परौरा गांव निवासी प्रमोद कुमार रैदास पुत्र दया राम, इसी थाना के रानीपुर गांव निवासी दिनेश पासी उर्फ टिन्ना पुत्र स्व. नन्हा व सोहरामऊ थाना के नेवाजखेड़ा गांव निवासी राजदीप यादव पुत्र हरिश्चंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर करीब पांच लाख रुपये के जेवर और...