गोरखपुर, जून 23 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा पुलिस ने सेक्टर 11 से चोरी की छह बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित फरार चल रहा है। पकड़े गए चोरों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजवा दिया है। थानेदार विजय सिंह ने बताया पिपरौली चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स शनिवार की रात को गश्त कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोरी के आरोपित आने वाले है। पुलिस कर्मियों ने गीडा सेक्टर 11 मिनी पावर हाउस के पास घेराबंदी कर दी तो एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। आरोपितों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह गाड़ी तेज कर दिए मगर पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपितों में चालक सोहेल अहमद उर्फ भोलू पुत्र सुभान अल्लाह निवासी बभनपुरा सिकरीगंज,बीच में बैठे युवक ने अपना नाम भानु प्रता...