गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- - जाग होने पर बिना नंबर की बाइक छोड़कर हुए फरार, पीछा करने पर फेंके पत्थर लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट बाइक सवार तीन चोरों ने गुरुवार तड़के गली में खड़ी लोगों के कार के पहिये और बैटरी चोरी करने का प्रयास किया। लोगों के एकत्र होने पर चोर पत्थर फेंकते हुए बाइक और रॉड को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। शांति नगर कॉलोनी की गली नंबर चार में गुरुवार तड़के बिना नंबर प्लेट की बाइक पर तीन चोर पहुंचे। गली निवासी कुणाल ने बताया कि चोरों ने घर के बाहर लगे सबमर्सिबल के तार काटकर पानी की मोटर चुराने के साथ गली में खड़ी कार की बैटरी और पहिये चुराने का प्रयास किया। गली में शोर होने पर जाग हो गई। आरोप है कि लोगों के घर से बाहर निकलने पर चोरों ने पत्थर फेंके और चिल्लाकर गोली मारने की धमकी दी। लोगों को एक...