कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा एक अभियान चलाकर तीन लोगों को चोरी गई तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अररिया जिले के फॉरबिसगंज निवासी अफजद अंसारी,फलका थाना क्षेत्र के भंगहा निवासी कुंदन कुमार और मनिहारी थाना क्षेत्र के मो. रईश के रूप में किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जीआरपी थाना में केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...