गोरखपुर, अगस्त 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता स्वतंत्रता दिवस पर सीएमओ ने तीन चिकित्सा अधिकारियों सहित दस स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ कार्यालय के प्रेरणाश्री सभागार में हुआ। इसके साथ सीएमओ डॉ. राजेश झा ने जिले में बेहतर प्रदर्शन के लिए पिपराइच, कैम्पियरगंज और सहजनवां सीएचसी को भी सम्मान दिया। सीएमओ ने उत्कृष्ट सर्जरी के लिए डॉ. धनंजय कुमार, सी सेक्शन डिलेवरी के लिए डॉ. दीपा अग्रवाल, टेलीकंसल्टेशन के लिए डॉ. अमित चंद, संस्थागत प्रसव व एसबीए ट्रेनर के तौर पर योगदान के लिए स्टॉफ नर्स संध्या मधई, ई-वाउचर के लिए प्रशांत गोविंद राव, प्रशासनिक सहयोग के लिए विपिन श्रीवास्तव, डेंगू प्रबंधन के लिए प्रभात रंजन सिंह, ई-कवच सपोर्ट के लिए राजन मणि त्रिपाठी, विभागीय समन्वय के लिए आदिल फखर और सफाई कार्य के लिए मोहम्मद इज...