बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। शनिवार को बोकारो दौरे पर आए क्षेत्रीय उपनिर्देशक डॉ सिद्वार्थ संयाल ने अनुमंडल अस्पताल चास और बोकारो सदर का निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी में तीन चिकित्सक व पांच स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गये। आरडीडी ने सिविल सर्जन का कार्रवाई करने की अनुशंसा की। आरडीडी करीब आधे घंटे तक अनुमंडल अस्पताल में रहे। इस दौरान उन्होंने लेबर ओटी, ओपीडी, उपस्थित रजिस्टर की जांच की। मौके पर उपस्थित अधीक्षक आभा इंदू तिर्की को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। अस्पताल में हो रहे कम सिजेरियान और नॉमर्ल डिलीवरी पर नाराजगी जताते हुए, इसमें सुधार लाने की नसीहत दी। डॉ संयाल बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्ष डॉ अरविंद कुमार से डिलेवरी व ओपीडी की जानकारी ली। डीएस ने बताया कि शनिवार को तीन गर्भवती महिलाओं की ...