बस्ती, अगस्त 9 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सीएमएस के निरीक्षण से अस्पताल में हड़कप मच गया। इस दौरान ओपीडी, इमरजेंसी सहित अन्य विभागों की जांच की। इस दौरान तीन डॉक्टर समेत पांच कर्मी अनुपस्थित मिले। सीएमस डॉ़ अनिल कुमार ने अनुपस्थित कर्मियों को स्पष्टीकरण मांगा है। जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ़ अनिल कुमार ने सुबह ओपीडी में भ्रमण कर चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में महिला चिकित्सक डॉ. सीमा चौधरी, एमओ डॉ. आशुतोष शर्मा और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विमल द्विवेदी नहीं मिले। इसके अलावा चीफ फार्मासिस्ट कक्ष में चीफ फार्मासिस्ट लक्ष्मीकांत पांडेय, ब्लड जांच केंद्र में काउंसर प्रज्ञा पांडेय,अर्पणा और शिवानी श्रीवास्तव व टीकाकरण कक्ष में एएनएम वेदांती त्रिपाठी गैरह...