बलरामपुर, जुलाई 16 -- बलरामपुर, संवाददाता । विकास खंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वार्ड में गंदगी, अभिलेखों में अनियमितताएं व प्रसूताओं के निवाले में कटौती मिलने पर सीएमओ भड़क गए। अधीक्षक डा. आनंद प्रकाश त्रिपाठी को कमियां दुरुस्त करने की हिदायत दी। साथ ही तीन चिकित्सकों समेत नौ स्वास्थ्यकर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ के सीएचसी पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में अफरातफरी मच गई। सीएमओ सबसे पहले वार्ड में पहुंचे, जहां बेड पर गंदी चादर बिछी हुई थी। वार्ड में गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। वार्ड में भर्ती प्रसूता से बा...