लखनऊ, अक्टूबर 16 -- बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। राजनीतिक दल भी पूरी तरह से अब एक्टिव हो हो गए हैं। एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जैसे ही भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कि उसे देखक ओम प्रकाश राजभर नाराज हो गए। भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद से ही राजभर छटपटाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद राजभर ने भी 153 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मेदान में उतार दिया। हालांकि राजभर अब भी भाजपा से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनको अगर तीन-चार सीटें मिल जाती हैं तो वह अपने उम्मीदवारों का नाम वापस ले लेंगे। इसको लेकर राजभर ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया। भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की सरकार में पंचायती राज व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर बिहार में भाजपा से गठबंधन न होने से...