मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मानसून के सक्रिय होने से अगले तीन-चार दिन तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। इस बीच तापमान में भी कमी रहने के संकेत हैं। उसके बाद तापमान बढ़ने की संभावना है। मंगलवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना बना रहा। गर्मी और उमस से राहत मिली रही। अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने 30 जुलाई से तीन अगस्त तक का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि पूर्वानुमान अवधि में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। ...