नई दिल्ली, जनवरी 13 -- उन्नाव के भाजवा विधायक अनिल सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कार्यकर्ताओं को अधिकारियों-कर्मचारियों को पीटने की सलाह दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि तीन-चार कंटाप रसीद देना। बाद में विधायक ने कहा कि यह पुराना ऑडियो है। अधिकारियों की लगातार मनमानी और रिश्वतखोरी से जनता को राहत दिलाने के लिए ऐसा कहा था। यह वायरल ऑडियो विधायक और एक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है। इसमें विधायक कार्यकर्ता से पूछते हैं कि रिकार्डिंग चल रही है या नहीं। कार्यकर्ता के हां कहने पर बोलते हैं-विधायक पुरवा अनिल सिंह फिर दोहरा रहे हैं कि पुरवा विधानसभा क्षेत्र के अंदर कोई भी घूस मांगेगा, तो पुरवा की जनता जांच न करके कुटाई करेगी। जैसे कुटाई करके आओगे, वैसे ही उसपर (भ्रष्ट अधिकारी पर) मुकदमा लिखवा देंगे। जो कोई ...