नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- या यमुना किनारे 53 किमी साइकिल ट्रैक को मिली मंजूरी नई दिल्ली, प्र.सं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में यमुना किनारे प्रस्तावित 53 किमी लंबे साइकिल ट्रैक की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देगी, कार्बन उत्सर्जन कम करेगी और शहरी यातायात का दबाव घटाएगी। ट्रैक तीन चरणों में वजीराबाद से एनएच-24 होते हुए कालिंदी कुंज बायोडायवर्सिटी पार्क तक बनेगा। अधिकांश विभागों से एनओसी मिल चुकी है और पहले चरण का काम नव वर्ष से शुरू होने की संभावना है। सीएम ने अधिकारियों को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर तीन वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...