अमरोहा, जून 25 -- थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव ईशापुर शर्की में मंगलवार रात चोरों ने तीन घरों से नकदी व आभूषण समेत लाखों रुपये का सामान समेट लिया। एक घर में चोरी के दौरान जाग होने पर चोर भाग निकले। पुलिस ने रात में ही मौका मुआयना किया। पुलिस चोरी में घुमंतू गिरोह का हाथ मान रही है। जानकारी के अनुसार चोरों ने गांव के बाहरी छोर पर स्थित जागेंद्र पुत्र जसराज सिंह गुर्जर के घर में नकब लगाकर लाखों की नकदी, मंगलसूत्र, अंगूठी, लॉकेट, झुमकी समेत पांच सोने व पाजेब आदि चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि जागेंद्र ने तीन दिन पूर्व दो भैंस बेची थीं, जिससे मिले 1,10000 रुपये घर में रखे थे। वहीं पप्पू पुत्र लखपत गुर्जर के घर में भी नकब लगाकर चोरों ने मंगलसूत्र, कपड़े, 10000 की नकदी आदि सामान चोरी कर लिया। गांव के बाहरी छोर पर स्थित चरन सिंह ...