देवघर, जनवरी 17 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव में मवेशी चोरों ने आतंक मचा दिया है। गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने गांव के तीन घरों को निशाना बनाते हुए चार मवेशियों की चोरी कर ली। घटना को लेकर पीड़ित ग्रामीणों ने जसीडीह थाना को आवेदन देकर मामले की जांच और शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले गांव के मिथिलेश यादव के घर को निशाना बनाया। घर का ताला तोड़कर तबेले में बंधे दो बैलों की चोरी कर ली गई। उसके बाद निरंजन यादव के घर से एक बैल और भुवनेश्वर यादव के घर से एक गाय चोरी कर ली गई। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण उठे तो तबेले खाली देख घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ितों का कहना है कि चोरी से करीब एक सप्ताह पहले एक मवेशी कारोबारी गांव में आया था और कई घरों में बंधे मवेशियों ...