मऊ, फरवरी 23 -- दुबारी, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत तिघरा में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। एक बंद मकान के साथ ही दो अन्य मकान में घुसे चोरों ने नगदी समेत लगभग दस लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी सुबह होने पर परिजन अवाक रह गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना के बाबत जांच किया। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। तिघरा गांव निवासी लक्ष्मीनारायण सिंह पुत्र रामानंद सिंह मकान में ताला बंद करके रोजी-रोटी के लिए परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने शुक्रवार की रात को दरवाज़े में लगा ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने आलमारी का लाकर तोड़कर सोने की सिकड़ी, अंगूठी, सुई धाग...