बोकारो, अक्टूबर 4 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। विजय दशमी के दिन आहारडीह के जुनोडीह निवासी लखन महतो व मिथलेश महतो के घर से तीस हजार नगदी व दो लाख से अधिक के जेवरात की चोरी देर शाम कर ली गई। ये लोग नावाडीह मेला घूमने नावाडीह आए हुए थे। वहीं थाना क्षेत्र के दुधीमाटी के शिबू महतो व सुरेश महतो पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर चंद्रपुरा मेला घूमने गए थे। रात में घर आए तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और जेवरात व नगदी गायब है। उसी रात में नावाडीह मेन रोड के आकाश गंगा होटल से ताला तोड़ कर बैट्री इंवर्टर, पांच टीना रिफाइन तेल, आठ टीना डालडा व 20 हजार रुपये चोरी कर ली गई। मालिक टिंकू साव ने बताया कि दोपहर में दुकान के लिए मिठाई बनाकर घर चल गए। अगले दिन सुबह आए तो देखा कि पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ है और सामान व नगदी गायब है। समाचार लिखे जाने तक आकाश गं...