गिरडीह, अक्टूबर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया एवं शीतलपुर के तीन घरों में हुए चोरी मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी प्रवीण कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा एवं रोशन कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है। वहीं चोरी मामले में अभी तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए माथापच्ची कर रही है। प्रवीण ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लगभग 18 लाख रूपये के जेवरात एवं 15 हजार रुपए नकद, मनोज कुमार सिन्हा ने 02 लाख 50 हजार रुपए के जेवरात एवं रौशन कुमार सिन्हा ने 01 लाख रुपए के जेवरात एवं 50 हजार रुपए नकद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये जाने का आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...