अलीगढ़, नवम्बर 26 -- पिसावा। क्षेत्र के गांव मीरपुर दहोड़ा में मंगलवार रात को बदमाशों ने एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बना लिया। एक घर में महिला व उनकी बेटी से तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए नकदी व जेवरात लूट लिए, जबकि दूसरे में परिवार को बंधक बनाकर सामान पार कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पिसावा क्षेत्र के गांव मीरपुर दहोड़ा निवासी रुक्मणी देवी के अनुसार मंगलवार रात करीब दो बजे वह अपने कमरे में सो रही थीं। दरवाजा की कुंडी नहीं लगी थी। तभी चार बदमाश आ धमके। तीन के मुंह पर ढाटा बंधा हुआ था। आरोपियों ने तमंचे के बल पर कानों के कुंडल, तोड़ियां ले लीं। खींचतानी में उनके कान फट गए और खून बहने लगा। चीख पुकारा सुनकर पास के कमरे में स...