शामली, जुलाई 29 -- थानाक्षेत्र के गांव जसाला में एक के बाद एक तीन घरों में चोरी के बाद बदमाश जैसे ही चौथे मकान की ओर चले तो जाग होने पर एक महिला और उसके बेटे ने शोर मचाया और छत से ही बदमाशों को रुकने की आवाज लगाई। इस पर बदमशों ने उनकी ओर तमंचों फायरिंग कर दी। जिससे मां बेटा दोनों घायल हो गए। मां बेटे को तमंचे की गोली के छर्रे लगे है। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसमें फायरिंग की घटना में पीड़ित ने तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गांव जसाला में रविवार की देर रात तीन चार बदमाश घुस आए। बदमाशों ने पहले यशपाल के घर में घुसे परिवार के सभी लोग सो रहे थे। यशपाल ने बताया कि उनके घर पर बाहर रखा सामान चोरी कर लिया। इसके बदमाशों ने रविंद्र के घर को निशाना बनाया...