मुरादाबाद, अगस्त 10 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के गोविंदनगर निवासी सत्यप्रकाश राजपूत केमिस्ट हैं और दवाई का कारोबार करते हैं। उनका बेटा प्रतीक राजपूत गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रक्षाबंधन पर प्रतीक राजपूत राखी बंधवाने घर आए थे। प्रतीक के अनुसार शनिवार देर रात तीन बजे से सवा चार बजे के बीच उनके मोहल्ले में तीन घरों में चोरों ने धावा बोला। चोर सबसे पहले उनके पड़ोसी महेश्वर दयाल शर्मा के मकान की दूसरी मंजिल पर चढ़े और कमरे का ताला तोड़कर आलमारी खंगाली, हालांकि उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके बाद आरोपी प्रतीक राजपूत के यहां भी दूसरी मंजिल केकमरे में तालातोड़कर चोरी का प्रयास किया। इन दो घरों के अलावा चोर अधिवक्ता राकेश शर्मा के मकान की छत पर भी चढ़ गए। वहां से चाबी लेकर चले गए। इसी दौरान चाथे घर की एक महिला की नजर पड़ी तो उसने शोर मच...