लखनऊ, अगस्त 25 -- तीन घरों में धावा बोलकर बेखौफ चोरों ने वारदात की। नकदी समेत लाखों के जेवर पार कर ले गए। विकासनगर में रहने वाले आरडी पांडेय का परिवार दिल्ली गया था। चोरों ने उनके घर से नकदी और जेवर समेट ले गए। घटना की जानकारी पर उनकी पत्नी उमा की सदमे में हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चोरों ने इंदिरानगर सर्वोदय नगर और काकोरी में दो घरों में चोरी की। पुलिस तीनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। विकासनगर निवासी आरडी पांडेय 21 अगस्त को पत्नी उमा के साथ दिल्ली गए थे। 24 अगस्त को वह लौटे तो घर के ताले टूटे पड़े थे। अंदर दाखिल होने पर उन्होंने बताया कि अलमारी और ब्रीफकेश के भी लॉक टूटे थे। सारा सामान अस्त व्यस्त था। चोर हीरे के टॉप्स, सोने और चांदी के लाखों रुपये कीमत के जेवर और 40 हजार की नकदी प...