सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। ढेबरुआ थानाक्षेत्र के सेवरा गांव में रविवार रात चोरों ने तीन घरों में बक्सों, अलमारियों से मकान की खिड़की को उखाड़ कर 44 लाख के कीमती सामानों पर हाथ साफ किया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है। लोग पुलिसिया पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सेवरा गांव के निवासी जितेन्द्र पाठक पुत्र महादेव पाठक ने बताया कि रात्रि में वे और उनका परिवार घर पर सो रहे थे। जब सुबह उठे तो उनके घर के कमरे का सामान फैला था। पूजा घर में रखे बाक्स को छत पर ले जाकर चोरों ने खंगाला था। उनके घर से लगभग 35 लाख का कीमती सामान एवं जेवर व एक लाख पांच हजार रुपए नकद गायब हुआ है। सेवरा गांव के ही निवासी दुर्गा प्रसाद पाठक पुत्र लक्ष्मण पाठक ने बताया कि वे और उनका परिवार प्रत्येक दिन की भांति ...