कानपुर, अक्टूबर 28 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को जैसे ही तीन लावारिस बच्चों को गोद देने का प्रमाणपत्र तीन निसंतान दंपतियों को सौंपा। कलेक्ट्रेट सभागार का माहौल भावनाओं से भर गया। खुशी से तीनों दंपति की आंखें नम हो गईं। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद इन दंपतियों को मातृत्व और पितृत्व का सुख मिला। अब इन घरों में बच्चों की किलकारियां गूंजेंगी। अभिभावकों को सौंपते ही बच्चों का नया नामकरण कर दिया गया। मासूमों को लावारिस छोड़ भागे नौ महीने पहले नवजात परी नजीराबाद थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली। नवजात करन कोतवाली क्षेत्र में निराश्रित अवस्था में मिला और नवजात सोना अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर अकेले मिली थी। इन तीनों मासूमों को बाल कल्याण समिति के आदेश से स्वरूप नगर स्थित राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई...