छपरा, जून 13 -- अमनौर थाना क्षेत्र के बिसम्भर छपरा गांव की घटना अमनौर , एक संवाददाता । चोरों ने बिसम्भर छपरा(पहाड़पुर) गांव के तीन घरों को गुरुवार की रात में अपना निशाना बनाया। भीषण चोरों ने लाखों के गहने व नकदी चोरी कर ली है । इनमें राणा प्रताप सिंह, सतीश कुमार सिंह व राजेश कुमार सिंह का घर शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार, इन तीनों घरों में सबसे अधिक चोरी राणा प्रताप सिंह के घर में होने की बात बतायी जा रही है । राणा प्रताप सिंह की पत्नी ज्ञान्ति देवी ने की मानें तो चोरों ने आभूषण और बीस हजार रुपये नकद चुरा ल्हिै। उनकी बेटी शिल्पी देवी मायके आई हुई थीं उनके भी गहने और और तीन हजार रुपये नकद चोरी कर ली गई है । दूसरे घर के सतीश सिंह की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि उनकी नातिन के गहने और बीस हजार रुपये नकद चोरी हो गए। तीसरे घर के राजेश सिंह की ...