अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के घाटमपट्टी धरमगंज में चोरों ने तीन घरों में घुसकर लाखों की नगदी समेत जेवरात पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। गांव निवासी चंद्रमौलि पांडे ने दिए तहरीर में कहा है कि रात्रि में चोरों ने उनके घर में घुसकर एक लाख नगद, दो सोने की चेन, झुमकी दो, टप दो, अंगूठी छह, मंगलसूत्र एक, एक पायल, एक करधन व अन्य सामान पार कर दिया। उन्होंने बताया कि घर पर उनकी मां रीता पांडे तथा पिता रमाकांत पांडे रहते हैं और वह स्वयं फैजाबाद में निवास करते हैं। उनके अनुसार भोजन के उपरांत माता तथा पिता बरामदे में बाहर सो गए थे। चोरों ने घर के पीछे से छत के जीने के रास्ते प्रवेश कर चोरी को अंजाम दिया है। वहीं चंद्रमौलि पांडे के घर के बगल विजय पांडे के घर का त...