बस्ती, सितम्बर 12 -- बस्ती। जिले के दुबौलिया थानांतर्गत अशोकपुर में चारों ने तीन घरों का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पूरा परिवार अम्बेडकरनगर स्थित अपने पैतृक गांव में एक बह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होने गया था। गुरुवार को दिन में घर पहुंचने पर घरों का ताला टूटा देखकर दंग रह गए। सूचना पर डायल 112 और दुबौलिया पुलिस की टीम गांव में पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इसी थानाक्षेत्र के अशोकपुर 16 नम्बर पुरवा निवासी धर्मेंद्र निषाद, उनके भाई रामनेवल व रामसुधार अपने पूरे परिवार सहित अपने पैतृक गांव अम्बेडकरनगर के हिछना में अपने चाचा के बेटे की तेरहवीं में सम्मिलित होने के लिए बुधवार को निकले थे। गुरुवार को गांव लौटे तो देखा कि तीनों के घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है। कमरे में रखी अलमारी, बक्सा में रखा सभी सामान...