बस्ती, जून 23 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। दुबौलिया थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के तीन घरों में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर में रखे नकदी और लाखों के कीमत वाले जेवरात को उठा ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची डायल यूपी 112 और दुबौलिया पुलिस जांच कर रही है। दुबौलिया थानाक्षेत्र के रानीपुरलाद गांव निवासी रितेश सिंह के मकान के पीछे लगे जंगले को तोड़ कर चोर घर में घुस गए। चोर कमरे में रखी चार आलमारी को तोड़ कर रखे 60 हजार नकद व जेवरात को उठा ले गए। दूसरी जगह पर सुबरहा गांव निवासी शिव प्रसाद के घर के पीछे लगे दरवाजे से घुसे चोर कमरे में रखी तीन पेटी उठा ले गये। सुबह परिजन जगे तो देखा दरवाजा खुला हुआ है। उसमें रखी पेटी गायब है। घर से सटे खेत में पेंटी फेंकी मिली। उसमें रखा सारा सामान गायब था। इसी गांव के राम करन के मकान में छत के रास्ते घुसे चोर ने क...