छपरा, जून 22 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। मानसून अपनी बेहद प्रारंभिक अवस्था में है और बमुश्किल तीन घंटे की बारिश भी पिछले एक सप्ताह में नहीं हुई है लेकिन इस बीच शहर की सफाई व्यवस्था ने नागरिकों को परेशानी और चिंता में डाल दिया है। हल्की बारिश में शहर में कई सड़कों पर जल जमाव हो जाता है । लोग कीचड़ भरे रास्ते पर चलने को भी विवश होते हैं । नगर निगम प्रशासन की सफाई व्यवस्था का बजट बेहद लुभावना आकर्षक और भारी भरकम करीब एक करोड़ प्रतिमाह का है लेकिन जमीन पर उसका काम किसी को दिखाई नहीं देता। शहर के गुदरी बाजार, सलेमपुर, भगवान बाजार थाना रोड, मालखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, रावल टोला, पंचायत भवन मौना नीम से सीधे गली में जलजमाव की भीषण समस्या है। गुदरी बाजार में आधी पुलिया हटाई गयी पर सफाई बाकी गुदरी चौक पर स्थिति बड़ी विचित्र है। यहां सफाई के लिए एक पुल...