प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- प्रतापगढ़। आगामी दिनों में दशहरा, भरत मिलाप सहित अन्य आयोजन के समय विद्युत भार बढ़ने पर फॉल्ट की समस्या को दूर रखने के लिए मरम्म्त कार्य चल रहा है। रविवार को करीब तीन घंटे कादीपुर उपकेंद्र के कई मोहल्ले में 10 कर्मचारियों ने मरम्मत की। शहर के कादीपुर विद्युत उपकेंद्र के आसपास रविवार सुबह नौ से 12 बजे तक मरम्मत कराई गई। जेई विजय कुमार पटेल ने बताया कि अलग-अलग मोहल्ले में एचटी लाइन के वायर से टकराने वाली पेड़ की टहनियों को कटवाया गया। 10 बड़े ट्रांसफॉर्मर की ऑयलिंग करने के बाद टेललेस यूनिट लगाई गई। सार्वजनिक स्थलों पर लगे बड़े ट्रांसफॉर्मर की फेंसिंग कराई गई। उपकेंद्र से जुड़े महुआर, भंगवा, सहोदरपुर, कादीपुर सहित सात मोहल्ले व 10 गांव की बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...