जमशेदपुर, जनवरी 25 -- जमशेदपुर। हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 3 घंटे से ज्यादा लेट होने के कारण रविवार को टाटानगर में रद्द हो गई। जनशताब्दी एक्सप्रेस के टाटानगर से आगे नहीं जाने के कारण बड़बिल तक के यात्रियों को परेशानी हुई। बताया जाता है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस को हावड़ा से लेट रवाना किया जाता है और फिर लेट का हवाला देकर हर दो-तीन दिन बाद टाटानगर में रद्द कर दी जाती है। इससे चाईबासा, नोवामुंडी और बड़बिल के यात्रियों में रेलवे की परिचालन व्यवस्था को लेकर आक्रोश है लेकिन एक-दो घंटे पूर्व सूचना मिलने से यात्री स्टेशन नहीं आकर सड़क मार्ग से विभिन्न स्टेशनों पर जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...