मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधुबनी। जयनगर रेलखंड पर शनिवार को कई ट्रेनें विलंब से चली। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली से जयनगर जानेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से पहुंचने की सूचना थी। वहीं जयनगर से लोकमान्य तिलक टमिनर्स मुम्बई जानेवाली स्पेशल ट्रेन को जयनगर से शाम 4.30 बजे खुलना था जो शाम 6 बजे तक नहीं खुली थी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूछताछ काउंटर पर यात्री जानकारी ले रहे थे। कई पैसेंजर ट्रेनें भी विलंब से चली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...