मैनपुरी, अगस्त 5 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नधा में घास चरने के दौरान भैंस कुएं में गिर गई। जानकारी होने पर ग्रामीण जमा हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम व ग्रामीणों की मदद से भैंस को सुरक्षित बाहर निकाला गया। क्षेत्र के ग्राम नगला नधा निवासी केशपाल पुत्र रामदास की भैंस मंगलवार को घास चरने गई थी। इस दौरान खेत के पास बने कुएं में भैंस गिर गई। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों व पुलिस द्वारा मशक्कत की गई। तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद जेसीबी मशीन की मदद व रस्सी के सहारे भैंस को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...