मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, नगर संवाददाता जिले में गंगा नदी का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से प्रति एक घंटे पर दो सें. मी. की रप्तार से बढ़ रही थी अब उसमें थोड़ी राहत के आसार मिलते नजर आ रहा है। फिलहाल जिले में प्रत्येक तीन घंटे पर 1 से.मी. की रप्तार से बढ़ रही है गंगा का जलस्तर। मंगलवार को जिला आपदा केंन्द्र द्वारा जारी आंकड़े अनुसार मुंगेर में सुबह 7:00 बजे गंगा का जलस्तर 35.08 मी. दर्ज किया गया था। जबकि यही आंकड़ा तीन घंटे के बाद दिन के 10:00 बजे 35.09 मी. हो गया। इसके ठीक चार घंटे के बाद दिन के 2:00 बजे गंगा नदी का जलस्तर में एक से. मी. की वृद्धी दर्ज करते हुए 35.10 मी. पर जा पहुंचा।इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जलस्तर की वृद्धी ने जो रप्तार पकड़ी थी अब उसमें थोड़ी राहत के आसार नजर मिलते नजर आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...