गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को एक ही परिवार के गुमशुदा दो बच्चों को तीन घंटे के भीतर खोज निकाला। दोनों बच्चों की उम्र करीब छह वर्ष और चार वर्ष है। शुक्रवार को दोपहर लगभग 3:45 बजे कैंट थाने की पुलिस को सूचना मिली कि दो बच्चे दोपहर 2 बजे घर के बाहर खेलते समय कहीं चले गए हैं और काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कैंट और प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने तुरंत पांच टीमों का गठन कर बच्चों की तलाश शुरू कराई। पुलिस टीमों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लगभग तीन घंटे की खोज के बाद दोनों बच्चे झारखंडी मंदिर के पास मिल गए। पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...