रामपुर, जनवरी 2 -- शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में तीन घंटे से लापता पहली कक्षा के बच्चे का शव घर से कुछ कदम दूर पर नाले में पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि खेल के दौरान दौरा पड़ने के कारण वह नाले में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। हादसा मित्तरपुर अहरौला में हुआ। गांव निवासी हाफिज मुशाहिद किसान हैं। घर शाहबाद-बिलारी स्टेट हाई-वे पर है। उनका बड़ा बेटा दानियाल (7) बड़ागांव स्थित एक स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था। दानियाल गुरुवार शाम घर के पास स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। वहां से लौटने के बाद वह खेल में लग गया, लेकिन घर नहीं पहुंचा। चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। करीब तीन घंटे के बाद रात नौ ब...