हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी। गौला बैराज में सिल्ट बढ़ने से शुक्रवार को जल संस्थान के फिल्टर प्लांट तीन घंटे ठप रहे। इससे शाम को पेयजल की सप्लाई प्रभावित रही और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौला नदी में बहकर आने वाली सिल्ट और मलवा बैराज में जमा हो रहा है। शुक्रवार को इसके समाधान के लिए दोपहर दो बजे से सिंचाई विभाग ने बैराज के गेट खोलकर सिल्ट बाहर निकालना शुरू किया। इससे जल संस्थान के फिल्टर प्लांट को पानी की आपूर्ति बंद हो गई। पांच बजे दोबारा पानी मिलने पर प्लांट शुरू हो सका। तीन घंटे तक प्लांट बंद होने पर शाम को पेयजल सप्लाई प्रभावित रही। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि प्लांट बंद होने से पानी की आपूर्ति प्रभावित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...