लखनऊ, नवम्बर 29 -- तकनीकी फाल्ट के कारण नजीराबाद बाजार में सुबह 10:00 बजे बिजली गुल हो गई, जो दोपहर 1:00 बजे आई। बिजली न आने से बाजार के लगभग 500 व्यापारी परेशान रहे। व्यापारियों ने बताया कि सुबह 10:00 बजे बिजली चली गई। लगा कि कुछ ही देर में आ जाएगी। एक घंटे तक बिजली न आने पर जब उपकेंद्र पर फोन किया तो पता चला कि तकनीकी खराबी के कारण बिजली गुल हुई है। काफी इंतजार के बाद दोपहर 01:00 के आसपास बिजली आई। बिजली न रहने से अंदर की तरफ की दुकानों में अंधेरे की स्थिति रही। व्यापारियों के अनुसार जिसके चलते उनकी दुकानदारी पर भी असर पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...