सीतामढ़ी, जून 14 -- सीतामढ़ी। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को शहर में चलाया गया अतिक्रमण विरोधी अभियान दिखावा बनकर रह गया। निगम द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी सह टाउन प्लानर राहुल कुमार और टैक्स दारोगा कालिका नंदन प्रसाद के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस एवं स्थानीय पुलिस की सहायता से जिला मुख्यालय डुमरा और मुख्य शहर सीतामढ़ी में अतिक्रमण के विरुद्ध तीन घंटे तक अभियान चलाया गया, लेकिन इसका असर कुछ ही घंटों में समाप्त हो गया। थोरी देर बाद ही दुकानें वापस सज गईं। अभियान की शुरुआत नगर निगम कार्यालय अस्पताल रोड से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक, डुमरा के शंकर चौक से कुमार चौक होते हुए मर्यादा पथ तक की गई। इस दौरान जेसीबी और दर्जनों पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने 2:00 बजे दोपहर से 5:00 बजे शाम तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। 21 अतिक्रमणकारियों से 11,000 रु...