बगहा, जून 26 -- बेतिया। सिरिसिया थानाध्यक्ष की एक छोटी सी लापरवाही ने बुधवार की सुबह बवाल मचवा दिया। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत जैसे गंभीर मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण लोगों में आक्रोश भड़क गया। लोग दीपू राम के शव को लेकर सिरिसिया थाने पहुंच गए। शव को थानाध्यक्ष के कमरे के बाहर दरवाजे पर रखकर हंगामा करने लगे।महिलाए ंथानाध्यक्ष को ढूंढ़ने लगी। उनका कहना था कि थानाध्यक्ष घटना में शामिल आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी से लोगों को पीटना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर मौजूद ग्रामीणों को चोटें आईं। आस पास के लोग भी आक्रोशित हो उठे। मामला और गंभीर होने जा रहा था, लेकिन इसी वक्त यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह व एसडीपीओ टू रजनीशकान्त प्रियदर्शी वहां पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...