अररिया, फरवरी 15 -- केस डिस्पोजल, दैनिक पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजियों का एसपी ने लिया जायजा एसपी ने भरगामा थाना का किया निरीक्षण, कनीय अधिकारियों को दिये कई निर्देश भरगामा। निज संवाददाता शुक्रवार को एसपी अंजनी कुमार भरगामा थाना का निरीक्षण किया। एसपी ने करीब तीन घंटे तक थाने के विभिन्न पंजियों को खंगालते रहे। इस दौरान कनीय पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए । निरीक्षण के क्रम में एसपी ने दागी पंजी , अपराध पंजी , जेल से छूटे अपराधियों की पंजी , चौकीदार परेड , केस डिस्पोजल , दैनिक पंजी, ओडी पंजी , गुंडा पंजी , अपराध अनुसंधान पंजी सहित कई प्रकार के पंजियो का बारीकी से जांच कर भरगामा थानेदार राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। जांच ...