हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मौसम के खराब होते ही बिजली का गुल होना आम हो गया है। शुक्रवार को 132 केवी की लाइन में तकनीकी दिक्कत आने पर फूलचौड़ बिजलीघर से तीन घंटे तक सप्लाई बंद रही। वहीं गौलापार में लाइन से पेड़ की टहनी टकराने पर एक घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। जिससे लोगों को बारिश के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान सुबह 11 बजे पिटकुल की 33 केवी लाइन से सप्लाई नहीं मिलने पर फूलचौड़ बिजलीघर तीन घंटे बंद रहा। दोपहर दो बजे फिर से आपूर्ति मिलने पर सप्लाई शुरू हो सकी। वहीं लाइन में पेड़ की टहनी टकराने पर दोपहर 12 से एक बजे तक गौलापार बिजलीघर से आपूर्ति बंद रही। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि पिटकुल की लाइन से आपूर्ति नहीं मिलने पर बिजलीघर बंद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...