गुमला, अप्रैल 4 -- सिसई प्रतिनिधि। सिसई थाना में प्रेम विवाह को लेकर करीब तीन घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। परिजनों ने बहुत समझाया लेकिन युवती प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद थाने में ही दोनों की शादी करा दी गई। बुधवार देर शाम सिसई थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में इस प्रेमी-युगल की शादी हुई जिसके साक्षी बने सिसई पुलिस के पदाधिकारी व जवान। जानकारी के मुताबिक सिसई थाना क्षेत्र के पिलखी डाड़ टोली गांव निवासी बिरसु उरांव के 24 वर्षीय पुत्र सुरेश उरांव व नगर जामटोली गांव निवासी जितवा उरांव के 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के बीच प्रेम-प्रसंग लगभग एक वर्ष से चल रही थी,लेकिन दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर अड़चने आ गई। जिसके बाद प्रेमिका ने बुधवार को अपनी मां के साथ सिसई थाना पहुंची और अपने ही प्रेमी के खिलाफ शादी करने का ...