गंगापार, अक्टूबर 12 -- मारपीट में घायल महिला तीन घंटे तक दर्द से कराहती रही लेकिन उसे मेडिकल के लिए नहीं भेजा गया। थाने पर बैठे लोग थानाध्यक्ष के आने के बाद ही कार्रवाई की बात करते रहे। कोतवाली हंडिया के जैतापुर के मजरे साहीपुर गांव निवासी सुलेमा देवी पत्नी राजाराम रविवार सुबह खेत में लहसुन लगा रही थी। किसी बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। गाली दे रहे पड़ोसियों का विरोध करने पर दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी। पिटाई के चलते महिला कई जगह चोटें आई। पिटाई से घायल महिला थाने पहुंची। थाने पर बैठे लोगों ने प्रार्थनापत्र देने के बाद भी दर्द से कराह रही माहिला को मेडिकल परीक्षण के लिए नहीं भेजा। कोतवाल हंडिया नितेंद्र शुक्ला ने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में हुं। परीक्षा खत्म होने के बाद ही कोई कार्रवाई हो पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...