बगहा, जुलाई 10 -- बेतिया। मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार को महागठबंधन के विभिन्न दलों ने बंद कराया। जिसमें राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस पार्टी और वाम दलों से जुड़े पार्टियों ने भाग लिया। सुबह के 10 नगर के सहित पार्क से सभी दलों का संयुक्त मार्च निकाला जो नगर के कलेक्ट्रेट पर पहुंचा वहां पर सभी दलों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद नगर के स्टेशन चौक स्थित एन एच 727 को घंटे तक जाम रखा। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक दोनों ओर से आआगमन बाधित रहा। सभी पार्टियों के नेता सड़क पर जम रहे और सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल से विधान पार्षद कुमार सौरभ, सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल, पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी समेत कोई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। दोपहर के 12:30 बजे के ...