सुपौल, जून 16 -- सुपौल, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय में रविवार को शहर को जाम व अतक्रिमण से मुक्ति दिलाने को लेकर बड़ा अतक्रिमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के मुख्य लोहिया नगर चौराहे से लेकर महावीर चौक तक करीब एक किलोमीटर के दायरे में अभियान चला। सुबह करीब 10.30 से शुरू हुआ यह अभियान दोपहर करीब 1.30 बजे तक चला। इस बीच जिला प्रशासन व नगर परिषद की टीम ने संयुक्त रूप से करीब पांच सौ से भी ज्यादा दुकानों के आगे से अतक्रिमण हटावाया। इस क्रम में शहर के महावीर चौक पर पिछले करीब चार दशक से अतक्रिमण कर स्कूल बैग समेत अन्य स्टेशनरी सामानों की चल रही दुकान पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दी गई। जबकि इसी चौराहे पर स्थित एक किराना दुकान संचालक से भी काफी देर तक अतक्रिमण हटाने को लेकर प्रशासनिक टीम और दुकानदार के बीच खींचतान चलती रही। इस अतक्रिमण हटा...