पीलीभीत, अगस्त 19 -- कस्बे के हाजीपुरा में रात करीब दस बजे आवादी क्षेत्र में 12फिट लम्बा मगरमच्छ बराबर मे बह रही नहर से निकल कर आबादी क्षेत्र में आ गया, जिससे ग्रामीणों में हढकम्प मच गया। मगरमच्छ आबादी क्षेत्र के एक रास्ते पर सद्दीक बुग्गी बाले के गेट के सामने पड़ा हुआ था। लाईट की रोशनी की वजह से लोगों ने उसे देख लिया। मगरमच्छ लगभग एक घंटे तक एक ही स्थान पर लेटा रहा। धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती रही और मगरमच्छ फिर शोरशराबे की वजह से बराबर के खेत में भाग निकला। ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ की सूचना अमरिया प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार और वन विभाग को दी, जिसके बाद लगभग एक घंटे के बाद वन विभाग के दरोगा शैलेन्द्र यादव अपनी टीम के साथ पिंजरा लेकर पहुंचे, जब तक मगरमच्छ गुम हो गया। काफी तलाश करने पर सीएचसी के बराबर खाली पड़ा खेल मैदान में ज...