अंबेडकर नगर, मई 27 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ पुलिस ने तीन बच्चों के गुमशुदा होने की खबर पर त्चरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे में तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामला खजूरडीह गांव का है जहां पर तीनों बच्चे कुछ दिन पूर्व अपने ननिहाल में आए थे। खजूरडीह गांव से तीन बच्चों के गुमशुदा होने की शिकायत महरुआ थाने में की गई। शिकायत पर महरुआ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर बच्चों की खोजबीन करने के निर्देश दिए। उपनिरीक्षक प्रभात कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद शर्मा, कांस्टेबल जयप्रकाश मौर्य, नितिन सिंह व गुंजन मौर्य ने सीसीटीवी कैमरा के साथ मार्ग पर आवागमन करने वालों की मदद से खजूरडीह गांव से दो किलोमीटर दूर पतौना स्कूल के पास से बरामद किया। गुमशुदा बच्चों में आदेश चार वर्ष पुत्र धर्मवीर, माही चार वर्ष पुत्री...