गिरडीह, जुलाई 10 -- गावां। गावां थाना क्षेत्र के भुताई पुल के सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में गावां थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है कि मंगलवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आलमपुर निवासी मासूम हासमी उर्फ मिन्हाजुल हसन की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था। बाद में देर रात 11 बजे थाना प्रभारी अभिषेक सिंह और सीओ अविनाश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और हिट एंड रन कानून के तहत कार्रवाई और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...