जहानाबाद, अप्रैल 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के निर्देशानुसार शनिवार की शाम छह बजे से रात नौ बजे तक तीन घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से कांडों में वांछित एवं शराब मामले के आरोपितों समेत 19 लोग पकड़े गए। इसमें एक एनडीपीएस एक्ट मामले का आरोपित है जो चार साल से फरार थे। गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस दौरान बड़ी मात्रा में जावा महुआ नष्ट किया गया और निर्मित शराब भी जप्त की गई। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार कड़ौना थाने की पुलिस ने गणेश विगहा गांव के निवासी मन्नू यादव की गिरफ्तारी की। उन्हें दहाऊरचक के पास से पकड़ा गया है। वह चार साल से फरार थे। उसके विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं के त...