कानपुर, दिसम्बर 26 -- चकेरी, संवाददाता। क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार देर रात बादशाहीनाका के नौघड़ा में एक बंद मकान में घेराबंदी कर नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया। हालांकि तीन घंटे की निगरानी के बाद भी जुआ खिलवाने वाले सरगना मासूम समेत 10 जुआरी छतों के रास्ते से भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से 1.04 लाख रुपये, नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। एसीपी कैंट कार्यालय में गुरुवार को एडीसीपी पूर्वी अंजली विश्वकर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार देर रात एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने नौघड़ा के एक बंद मकान में छापेमारी की थी। पुलिस के पहुंचते ही जुआरी आसपास जुड़ी छतों में कूदकर भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर नौ लोगों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपि...